दिल्ली हिंसा : पुलिस पर 8 राउंड फ़ायरिंग करनेवाला शाहरुख़ पुलिस गिरफ़्त में, कर्फ़्यू जैसे हालात

New Delhi : CAA को लेकर लगातार दो दिन से राजधानी दिल्ली जल रही है। दो दिनों से कई इलाकों में बेहद हिंसक प्रदर्शन हो रहेहैं। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में जमकर उपद्रव किया। इसी दौरान एक शख्स ने पुलिस के सामने जमकर फायरिंगकी। आरोपी शख्स ने एकदो नहीं बल्कि आठ राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान कर ली और देररात उसे गिरफ्तार भी कर लिया। उसका नाम शाहरुख बताया जा रहा है।

पूरा मामला सोमवार को उस समय सामने आया जब नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक शख्स ने अचानक बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी।पुलिस ने बताया कि इस शख्स का नाम शाहरूख है। उसने लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। इस शख्स का वीडियो भी सामने आयाजिसमें वो पुलिस वाले के सामने बंदूक लेकर बढ़ता दिख रहा है। पुलिसवाले के रोकने के बावजूद वह वहां गोलियां चला देता है।

आरोपी शख्स शाहरुख ने 8 गोलियां चलाई थीं। यह शख्स सीएए के खिलाफ सड़क पर उतरा है। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकोंमें प्रदर्शन के दौरान हिंसक तस्वीरें सामने आईं। भजनपुरा इलाके में सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने एक पेट्रोल पंप को आग केहवाले कर दिया और कई गाड़ियों में आगजनी की है। चांदबाग में भी पत्थरबाजी और फायरिंग की खबरें सामने आई हैं। उत्तर पूर्वीदिल्ली के कम से कम 10 जगहों पर हिंसा को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है।

उत्तरीपूर्वी दिल्ली में रविवार से ही सीएए के खिलाफ और सीएए के समर्थन में दो गुटों का प्रदर्शन चल रहा है। उत्तरपूर्वी दिल्ली केसीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, शाहदरा, गोकलपुरी समेत कुछ इलाकों में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। दंगाइयों ने सीएए के विरोध मेंएक पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया। अभी तक उत्तर पूर्वी दिल्ली के कम से कम 10 जगहों पर तनावपूर्ण हालात और हिंसाके चलते धारा 144 लगाई हुई है। पूरी घटना पर अब देश के गृह मंत्रालय की नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *