इटली से लौटकर पंजाब में कोरोना से जान गंवाने वाले बुजुर्ग के परिवार के 7 लोगों को कोरोना वायरस

New Delhi : Punjab में Corona से मरनेवाले व्यक्ति के परिवार में 7 और लोग इससे संक्रमित हो गये हैं। कोरोना की वजह से पंजाबमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जिसके बाद अब पता चला है कि उनके परिवार के सात और लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

नवांशहर के गांव पठलावा के रहने वाले इस व्‍यक्ति को कोरोना के लक्षण दिखने पर जालंधर के सिविल अस्‍पताल के ट्रॉमा सेंटर लायागया था। वहां उसे घर में रहने और सावधानी बरतने की सलाह देकर भेज दिया गया था। 19 मार्च को उसकी मौत हो गई।

70 साला बुजुर्ग बलदेव सिंह दो हफ्ते पहले इटली से होते हुए जर्मनी से वापिस आये थे और छाती में तेज दर्द होने के कारण उन्हेंअस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

कोरोना वायरस से वृद्ध की मौत होने के बाद गांव पठलावा को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। इसके चलते तो अब कोई गांव में सकता है जा सकता है। बहरहाल देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 300 के पार हो गई है।

इधर PM Modi केजनता कर्फ्यूऔर ताली पीटकर एक दूसरे का समर्थन करने की अपील पर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने तंजकसा है। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू से छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इन्हें ताली बजानेसे कोई मदद नहीं मिलेगी। कोरोनावायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बुरे असर से निपटने के लिए नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्जअदायगी पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए जाने चाहिए।

Corona Virus के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है। मोदी ने इसी दिनशाम 5 बजे अपनेअपने घरों से ताली, थाली या घंटी बजाकर एकदूसरे का आभार दिखाने को कहा था।

वैसे दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां पहले सी ही जनता कर्फ्यू चल रहा है। चीन, डेनमार्क, अलसल्वाडोर, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, पोलैंड, स्पेन, बेल्जियम, अर्जेंटीना, वेटिकन सिटी, नार्वे, ईरान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, इंडोनेशिया समेत करीब 20 देशों ने लॉकडाउन लागू किया हुआ है। अलगअलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया में लॉकडाउन के चलते करीब 120 करोड़ लोगघरों में रहने को मजबूर हैं। इसके अलावा करीब 50 देशों ने किसी शहर या एक सीमित इलाके में लॉकडाउन लागू किया हुआ है।अमेरिका ने शुक्रवार को कैलिफोर्निया में लॉकडाउन लागू कर दिया। इसके बाद यहां 4 करोड़ लोग घरों में कैद कर दिए गए हैं।

इस साल जनवरी में सबसे पहले चीन ने हुबेई प्रांत के वुहान में लॉकडाउन लागू किया था। यहीं से कोरोनावायरस शुरू हुआ था। अबदुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हो रही हैं। यहां प्रधानमंत्री ग्यूसपे कोंते ने 10 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लगा दियाथा। इसके बाद से यहां 6 करोड़ लोग घरों में कैद हैं। कोरोनावायरस अब तक दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इसकीचपेट में 2.44 लाख लोग चुके हैं। 10,184 लोगों की जान गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *