कंट्रोवर्सी किंग : कभी पुलिस ने पकड़ा, कभी खाया थप्पड़, फिर भी नहीं बदले दमदार गायक मीका

New Delhi : गन्दी बात हो या जुम्मे की रात अपने दमदार आवाज़ और बेपरवाह अन्दाज़ के लिए जाने जानेवाले बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह शायद ही किसी परिचय के मोहताज हों। लगातार सुपरहिट गाना गाने वाले मीका सिंह को ये मुकाम बहुत आसानी से हासिल नहीं हुई है। काफी रिजेक्शन के बाद जब उन्हें “सावन में लग गयी आग” गाना गाने का मौका मिला तब पॉप म्यूजिक के वर्ल्ड में उन्होंने जबरदस्त तहलका मचा दिया। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मीका सिंह का जन्म 10 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था। मीका के पिता अजमेर सिंह और मां बलबीर कौर स्टेट लेवल के रेसलर थे। मीका का असली नाम ‘अमरीक सिंह’ है और मीका अपने 6 भाइयों में सबसे छोटे हैं। मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी मीका के बड़े भाई हैं। महज 8 साल की उम्र से ही मीका की गायन शिक्षा शुरू हो गई थी। 12 साल की उम्र में तबला और हारमोनियम बजाना सीख गए थे और 14 साल की उम्र में मीका ने गिटार बजाना शुरू कर दिया। अपनी आवाज का लोहा मनवाने वाले इस गायक की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल है उतनी ही विवादित उनकी पर्सनल लाइफ है। ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ उनके विवाद को आज तक याद किया जाता है।
खबरों के मुताबिक मीका ने राखी सावंत को अपनी बर्थडे पार्टी में पकड़ कर जबरदस्ती किस किया था। इस पर राखी ने काफी हंगामा किया था। जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया था। इसके बाद राखी ने मुंबई कोर्ट में मीका के खिलाफ केस फाइल किया था। ये विवाद अभी थमा भी नहीं था कि मीका दुबारा एक विवाद में तब पड़े जब उन्होंने एक कंर्सट के दौरान एक डॉक्टर को स्टेज पर थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद तो काफ़ी हंगामा हुआ।

मीका पर एक फैशन डिजाइनर और मॉडल से छेड़छाड़ का आरोप भी लगा था। महिला ने मीका पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि मीका ने न सिर्फ उनके साथ छेड़छाड़ की बल्कि मार-पीट की और बाल पकड़कर घसीटा। एक 17 वर्षीय ब्राजीलियाई मॉडल को अश्लील तस्वीर भेजने का भी आरोप मीका पर लगा इसके अलावा मीका विदेशी करेंसी के मामले में भी दोषी पाए जा चुके हैं। मीका के भाई और गायक दलेर मेंहदी पर भी डांस ट्रूप के बहाने कबूतरबाजी का आरोप लग चुका है।
अमेरिका में मोका को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ एक शो करना था जिसको प्रमोट करने के दौरान मीका ने हमारे भारत के साथ-साथ ‘हमारा पाकिस्‍तान’ बोलकर फिर एक नए विवाद कि जन्म दे दिया बस फिर क्‍या था लोगों ने टि्वटर पर मीका को जमकर ट्रोल किया। शिवसेना नेता ने तो धमकी तक दे डाली।

सिंगर सोनू निगम ने लाउडस्पीकर पर बजने वाले अजान को शोर कह दिया था। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई। इस विवाद में मीका सिंह भी कूद पड़े। मीका ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘बड़े भाई एक सिंगर के तौर पर मैं आपकी इज्जत करता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि आपको अपना घर बदलकर कहीं और ले लेना चाहिए। बजाए इसके कि लाउडस्पीकर्स बदले जाएं।’ बाद में इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में रजत शर्मा ने सोनू से मीका के इस बयान पर राय जाननी चाही, तो सोनू ने सीधे-सीधे कह दिया, कौन मीका?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *