बीएमसी ने सील किया एक्ट्रेस रेखा का बंगला, सुरक्षाकर्मी को पाया गया कोरोना पॉजेटिव

New Delhi : कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस वायरस का असर हर किसी की जिंदगी पर दिख रहा है। आम से लेकर खास तक, हर एक व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आया है। यहां तक कि बॉलीवुड भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। हाल ही में अभिनेता आमिर खान के घर के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। अब खबर है कि अभिनेत्री रेखा के घर से भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है।

दरअसल हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के घर के बाहर बीएमसी का नोटिस देखा गया। बीएमसी के नियम के मुताबिक ऐसा नोटिस घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद ही चस्पा किया जाता है। रेखा के बंगले के बाहर नोटिस देख अभिनेत्री के सभी चाहने वाले भी परेशान हो गये।
हालांकि रेखा एकदम सुरक्षित हैं। रेखा के बंगले के एक सुरक्षाकर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसकी वजह से ये नोटिस उनके बंगले के बाहर लगाया गया है। रेखा मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में ‘सी स्प्रिंग’ बंगले में रहती हैं। उनके बंगले के बाहर हमेशा दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। जिनमें से एक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है।

फिलहाल सुरक्षाकर्मी का इलाज बांद्रा के बीकेसी स्थित कोविड फैसिलिटी में चल रहा है। सुरक्षाकर्मी के पॉजिटिव निकलने के बाद बीएमसी के नियमों के मुताबिक बंगले के बाहर नोटिस लगा दिया गया है। साथ ही रेखा के बंगले का सैनिटाइजेशन भी किया जा चुका है। हालांकि इस बारे में फिलहाल रेखा की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *