गजब का संयोग – गुरुग्राम में जुड़वां भाई-बहनों ने किया स्कूल टॉप, दोनों को मिले बराबर ही अंक

New Delhi : सीआईएससीई बोर्ड में 10वीं क्लास में गुरुग्राम में दो जुड़वां बच्चों ने स्कूल टॉप किया है। यह गजब का संयोग है। अनंदिता मिश्रा और आदित्य मिश्रा दोनों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा एक साथ दी और परीक्षा में एक सामान अंक से पास भी हुये हैं। स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के अनंदिता मिश्रा और आदित्य मिश्रा ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में दसवीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है।

इन दोनों भाई बहनों और उनके अभिभावकों के लिये एक से अंक प्राप्त करना जीवन की सबसे बड़ी खुशी साबित हुई है। बच्चों की मां प्रीति मिश्रा ने कहा- दोनों ही बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीवीटीज में भी पूरी रुचि लेते हैं। उन्होंने केवल पाठ्यक्रम ही नहीं बल्कि अन्य विषयों में भी लगातार पढ़ाई की है।
अनंदिता को लेखन का शौक है जिसे वे अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से लेख लिखकर पूरा करती हैं। दोनों ने आगे की कक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स विषय लेने का निर्णय लिया है। अनंदिता अर्थशास्त्र पढ़कर शोध में जाना चाहती हैं तो आदित्य कंप्यूटर साइंस में अपना कॉरियर बनाना चाहते हैं। लॉकडाउन में दोनों भाई बहनों ने अपने-अपने क्षेत्र में कुछ कोर्स भी किये।
आदित्य ने इस दौरान हारवर्ड यूनिवर्सिटी से अल्पकालिक कोर्स भी किया है। माता-पिता इस सफलता का श्रेय उनकी लगातार मेहनत को देते हैं। निरवाणा कंट्री निवासी आदित्य और अनंदिता का कहना है – उनके लिए अच्छे अंकों से ज्यादा खुशी एक समान अंक लाने की है। पिछली कक्षाओं में भी अंकों में वे लगभग आगे-पीछे ही रहते थे।

स्कूल प्राचार्य सुधा गोयल के मुताबिक विद्यार्थियों की प्रतिभा हर क्षेत्र में अद्वितीय रही है। नेविगेशन एप्लीकेशन कंपनी में मैनेजर पिता प्रभाकर नाथ मिश्रा ने कहा- बच्चों की मेहनत का इतने खूबसूरत नतीजे की खुशी वे बयां भी नहीं कर सकते। आईसीआईएससीई बोर्ड ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *